Running And Upcoming Events

Sunday 21 Dec, 2025
Upcoming
त्रिरत्न बौद्ध संस्थान, भोपाल (म.प्र.) की ओर से युवाओं के लिए विशेष धम्मक्रांति शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विषय रहेगा – “डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर – बोधिसत्त्वचर्या”। यह शिविर युवाओं को डॉ. आंबेडकर के बौद्ध दृष्टिकोण, करुणा और समता के आदर्शों से जोड़ते हुए धम्ममय जीवन की प्रेरणा देने का प्रयास करेगा। दिनांक: रविवार, 21 दिसम्बर 2025 समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक (प्रस्तावित) स्थान: तथागत महाविहार, गंगा हाइट्स के पास, कोलार रोड, भोपाल (म.प्र.) इस धम्मक्रांति शिविर का मार्गदर्शन धम्मचारी कुमाररवज्ज तथा धम्मचारी निपुणवीर द्वारा दिया जाएगा, जिसमें प्रवचन, समूहचर्चा और ध्यान सत्रों के माध्यम से युवाओं को बौद्ध धम्म के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी युवक‑युवतियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण धम्मशिविर का लाभ अवश्य लें | 
Thursday 25 Dec, 2025
Upcoming
युवक आणि युवतींना व्यक्तिमत्व विकास, ध्यान साधना आणि बौद्ध मूल्यांवर आधारित जीवनदृष्टी देण्यासाठी “युथ रिट्रीट” या विशेष धम्मशिबिराचे आयोजन करण्यात आले आहे. या शिबिरात बुद्ध, धम्म आणि शिक्षण या विषयांवर मार्गदर्शन केले जाईल. उर्जन संघरक्षित धम्मानगर ध्यानमंदिर केंद्र, वरकवाडी, नांदेड़ गुरुवार २५ ते सोमवार २९ डिसेंबर २०२५ सकाळपासून सायंकाळपर्यंत विविध सत्रांचे आयोजन या शिबिराचे नेतृत्व अनुभवी धम्ममित्र व अध्यापक करणार असून, ध्यान, समूहचर्चा आणि प्रेरणादायी कार्यक्रमांद्वारे तरुणांना धम्ममय जीवनाचा अनुभव देण्यात येईल. सर्व युवक‑युवतींनी मोठ्या संख्येने सहभागी होऊन या संधीचा लाभ घ्यावा, असा मनापासून आग्रह आहे.
Thursday 25 Dec, 2025
Upcoming
त्रिरत्न बौद्ध महासंघ, दिल्ली प्रदेश की ओर से
सभी धम्म बंधुओं, बहनों और प्यारे बच्चों को जयभीम, नमो बुद्धाय।हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी दसवां “आनन्द महोत्सव” बड़े हर्ष और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में तथागत बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रवचन तथा डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा किए गए मानवकल्याणकारी कार्यों पर विशेष मार्गदर्शन होगा। महोत्सव में बच्चों, महिलाओं और बड़ों के लिए नृत्य, खेल तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रहेगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। विशेष आकर्षण के रूप में मुंबई की वरप्रभा द्वारा “संविधान का महत्व” विषय पर कला के माध्यम से प्रेरणादायक प्रस्तुति दी जाएगी। तिथि: गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 स्थान: प्राचीन तथागत मैत्रेय बुद्ध विहार, डॉ. अम्बेडकर पार्क, सुल्तानपुरी, दिल्ली‑86 बच्चों की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र या आधार कार्ड आवश्यक होगा, अतः मूल या फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों के लिए मीठी खीर और भोजन की विशेष व्यवस्था रहेगी, अतः सभी से निवेदन है कि भोजन ग्रहण करके ही प्रस्थान करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क: 9911339203, 9911464933, 9136161527, 9999180474, 8800625444.
सभी से अनुरोध है कि समय पर पहुँचकर, पूरे परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लें और धम्मक्रांति को सफल व चिरंजीवी बनाने में सहयोग दें।
Enquiry On SMS